logo

केजरीवाल पर स्प्रिट से हमला, आरोपी के हाथ में माचिस भी देखा गया; AAP ने कहा- पूर्व सीएम को जिंदा जलाने की थी साजिश 

KEJRIWAL30.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर आज एक व्यक्ति ने दिल्ली में स्प्रिट फेंककर हमला किया। आरोपी के हाथ में माचिस भी देखा गया। आप पार्टी की ओर से कहा गया है कि केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश की गयी है। इसके पीछे बीजेपी का हाथ हो सकता है। हालांकि आरोपी को पकड़ लिया गया है। 

आप की ओऱ से बयान में कहा गया है कि दिल्ली की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर पदयात्रा के दौरान भाजपा ने केजरीवाल जी पर हमला करवाया। अमित शाह की नाकामी फिर जग जाहिर हुई है, दिल्ली में कानून का राज़ नहीं भाजपाई गुंडो का राज है। अगर देश की राजधानी में एक पूर्व मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा? पार्टी ने आगे कहा कि BJP के राज में दिल्ली की क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। 

Tags - National News National News Update National News live Country News Breaking News latest