logo

KBC के हॉटसीट तक पहुंचे धनबाद के कौशलेंद्र, 12 सवालों के सही जवाब देकर जीते 12.50 लाख

कोहेपोत.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति में झारखंड के धनबाद के कौशलेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे थे। झरिया के कतरास मोड़ निवासी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को 12.5 लाख रुपये जीते। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे कौशलेंद्र ने 12 सवालों के सही जवाब दिये। 13वें सवाल का सही उत्तर नहीं आने पर उन्होंने क्वीट कर दिया। 


कौशलेंद्र ने बताया कि वह कोयला ढुलाई का काम करते हैं। इसी से उनकी रोजी-रोटी चलती है। उनका सपना था कि वह आइएएस बने। मगर पैसे की कमी के चलते पढ़ाई नहीं कर सके। उन्होंने जीती हुई राशि को लेकर कहा कि वह यह रकम अपने तीन साल के बेटे दक्ष और तीन माह की बेटी दीक्षा की पढ़ाई और परिवार पर इस्तेमाल करेंगे। 


प्लेन में पहली बार चढ़ा, बड़े होटल में ठहरा
शो के दौरान कौशलेंद्र सिंह ने बताया-‘आज वह जहां बैठे हैं, वहां ना तो उन्होंने और ना ही उनकी किसी पीढ़ी ने बैठने के बारे में सोचा होगा। मेरे साथ पहली बार बहुत कुछ हुआ। मैं पहली बार प्लेन में चढ़ा। बड़े होटल में रुका, जहां मखमली बेड थी। समय पर तीनों वक्त खाना मिला। काम का कोई टेंशन नहीं था। मैंने अगर थोड़ी भी पढ़ाई की होती, तो यहां तक आने में 24 साल नहीं लगते।’