logo

BJP पर कल्पना सोरेन का तंज- अगर आदिवासियों की चिंता होती, तो मणिपुर पर मौन नहीं रहती

कल.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झामुमो नेत्री कल्पना मुर्मू सोरेन आज झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार के समर्थन में पोटका पहुंची। वहां उन्होंने पोटका पाड़ा मैदान में संजीव सरदार के समर्थन में जानता को संबोधित किया। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ये भीड़ पैसों के दम पर बुलाई हुई नहीं है। ये भीड़ है जो अपने अबुआ सरकार की नीतियों से खुश होकर, दिल से समर्थन देने आई है। उन्होंने कहा हमारा समर्पण हमेशा से झारखंड के लिए रहा है। इसी सच्चे सेवाभाव और निस्वार्थ मेहनत के कारण हमें अपने लोगों का प्यार और समर्थन मिलता रहा है। हम सत्ता के लिए नहीं, बल्कि अपने झारखंड के विकास और खुशहाली के लिए इस मैदान में हैं।

कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा बीजेपी कभी भी झारखंड हितों की बात नहीं उठाती है, क्यूंकि चिढ़ है बीजेपी वालों को झारखंडियों से और आदिवासियों। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को आदिवासियों को चिंता होती तो मणिपुर पर मौन नहीं रहती। बीजेपी ने जितनी योजनाएं 20 साल में नहीं चलाई, उससे ज्यादा हेमंत सोरेन ने ढाई साल कोरोना के बाद भी योजनाओं को धरातल पर चलाकर, घर-घर पहुंचाने का काम किया, लोगों को हक़-अधिकार देने का काम किया। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अबुआ सरकार ने विकास की लंबी लकीर खींचने का काम किया है। जो निरंतर बढ़ता चले जाएगा। पोटका की जनता बीजेपी से अपने अपमान का बदला लेगी। 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Elections Assembly Election Breaking News Assembly Election Breaking Election News Live Jharkhand Elections Jharkhand Elections live Jharkhand Election News Jharkhand Election U