रांची
गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। इस बाबत सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने कहा है कि आज का दिन मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि राजनीति में आने के पहले मैं शिक्षक थी। मेरे विद्यार्थियों के साथ हमेशा से मेरा गहरा जुड़ाव था। स्कूल के गलियारों और कक्षाओं में बिताए पल आज भी मेरी यादों में बसे हुए हैं। मेरे जीवन का अधिकांश समय स्कूल में बच्चों के बीच बीतता रहा लेकिन एक दिन ऐसा आया जिसने मेरे जीवन की दिशा बदल दी। भाजपा ने साजिश रचकर मेरे पति को जेल में डाल दिया।
कल्पना ने कहा, मैं अपने काम से संतुष्ट थी लेकिन उस दिन की घटना ने मुझे राजनीति में आने के लिए मजबूर कर दिया। तभी से अन्याय के खिलाफ मेरी लड़ाई शुरू हो गयी। आज सार्वजनिक जीवन में व्यस्त रहते हुए मैंने भले ही अपने शिक्षक वाले जीवन से दूरी बना ली हो लेकिन शिक्षक दिवस पर जब पुराने विद्यार्थियों के कॉल आए तो मेरा मन फिर उसी कक्षा में पहुंच गया। उनके प्यार और सम्मान के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी।