logo

JSSC-CGL दूसरे चरण की परीक्षा का एडमिट कार्ड आज से कर सकेंगे डाउनलोड, 4 फरवरी को होगा एग्जाम 

jssc_office5.jpg

द फॉलोअप डेस्क
JSSC-CGL की परीक्षा दो चरणों में होनी है। अभ्यार्थी आज दूसरी चरण के एग्जाम को लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी JSSC के ऑफ़िशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड का लिंक आ सकता है। आपको बता दें कि JSSC-CGL की परीक्षा दो चरण में होनी है। पहले चरण की परीक्षा आज यानि 28 जनवरी को राज्य के अलग-अलग केंद्रों पर जारी है। दूसरा चरण 4 फ़रवरी होगा। 


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
जेएसएससी की वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
JSSC CGL Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड डालकर लॉग इन करें। एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।


पिछले 4 महीने में 2 बार टली थी परीक्षा
बता दें कि पहले यह परीक्षा अक्टूबर 2023 में प्रस्तावित थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से टल गई। इसके बाद आयोग ने कहा कि 16-17 दिसंबर को परीक्षा होगी लेकिन एजेंसी द्वारा परीक्षा कराने में असमर्थता जताने के बाद परीक्षा फिर स्थगित हो गई। 15 दिसंबर 2023 को राज्यभर से जुटे अभ्यर्थियों ने जेएसएससी कार्यालय के बाहर धऱना प्रदर्शन किया था। फिर, आयोग ने 28 जनवरी और 4 फरवरी 2024 को परीक्षा का तारीख निर्धारित की। बीच में यह कयास लगे कि जिलों में परीक्षा केंद्र तैयार नहीं है और परीक्षा एकबार फिर टल सकती है। हालांकि, उसी दिन शाम को आयोग ने स्पष्ट किया कि परीक्षा निर्धारित तिथि को ही होगी।

 
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\