logo

JSSC-CGL पेपर लीक मामला, अभ्यर्थियों को नेपाल के वीरगंज में रटाए गये  थे 150 प्रश्नों के उत्तर

jssc24.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआइटी को यह पता चला है कि जिन 28 छात्रों को सीजीएल परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक कराने के नाम पर वीरगंज (नेपाल) ले जाया गया था, उन्हें परीक्षा का प्रश्नपत्र तो नहीं दिया गया था, बल्कि यह कह कर 150 प्रश्न और उसके उत्तर रटाये गये थे कि यह प्रश्न परीक्षा में आयेंगे। लेकिन इन 150 में कुछ ही प्रश्न परीक्षा में आये थे। अखबार में छपी खबर के मुताबिक इसके एवज में छात्रों से लाखों रुपये लिए गये थे। 

एसआइटी और अधिक जानकारी जुटाने के लिए आइआरबी के एक अन्य जवान सहित कुछ अन्य लोगों की तलाश कर रही है। इस केस में गिरोह के सरगना और आइआरबी के जवान सहित 10 लोगों की गिरफ्तारी के बाद एसआइटी को आरोपियों से पूछताछ में जानकारी मिली थी कि परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने के नाम पर 28 छात्रों को वीरगंज ले जाया गया थाष वहां से लौटने के बाद वो छात्र परीक्षा में शामिल भी हुए थे। इसमें आठ लोग पास भी हो गये थेष पास होने वाले में आइआइबी का जवान भी शामिल था। परीक्षा देने वाले आइआरबी के जवान के संपर्क में ही आकर अन्य जवान भी गिरोह में शामिल हुए थे।