रांची
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा का आयोजन 16 औऱ 17 दिसंबर को किया जाना था। झारखंड कर्मचारी आयोग (JSSC) ने इसकी सूचना प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। आयोग ने कहा है कि परीक्षा के संचालन के लिए जिस एजेंसी का चयन किया गया था, उसने परीक्षा लेने में असमर्थता जाहिर की है। इसलिए संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है। आयोग ने कहा है कि परीक्षा की अगली तिथि की जानकारी इसके अधिकारिक वेबसाइट पर शीघ्र दी जायेगी।
8 दिसंबर को आयोग ने तय की थी परीक्षा तिथि
गौरतलब है कि JSSC ने 8 दिसंबर को झारखंड स्नातक सामान्य योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की तिथियों का एलान किया था। परीक्षा के लिए 16 औऱ 17 दिसंबर का दिन तय किया गया था। आयोग ने परीक्षा के संचालन के लिए पहले कार्मिक विभाग को पत्र लिखा था। परीक्षा में लगभग 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। अकेले राजधानी रांची में परीक्षा के लिए 100 से अधिक केंद्रों का चयन किया गया था।