द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में बेतहाशा गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (जेएससीआरपीसी) के सदस्य उज्जवल तिवारी ने सभी स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश को बढ़ाने की मांग की। इसके लिए उन्होंने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड को ग्रीष्म अवकाश की अवधि विस्तारित करने के संबंध में पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से सचिव को अवगत कराते हुए उज्जवल तिवारी ने कहा है कि वर्तमान समय में राज्य के लगभग सभी जिलों में लू एवं चिलचिलाती गर्मी की स्थिति है। मौसम विभाग द्वारा भी इस संबंध में सूचना प्रसारित है कि आगामी कुछ दिनों तक राज्य में लू एवं चिलचिलाती गर्मी चलने की संभावना है। लेकिन राज्य में संचालित कुछ विद्यालयों द्वारा घोषित ग्रीष्म अवकाश की अवधि समाप्त चुकी है एवं विद्यालय में कक्षा का संचालन किया जा रहा है जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव ही पड़ रहा है।
बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर हो अवधि विस्तार
जेएससीआरपीसी के सदस्य ने उज्जवल शिक्षा सचिव से अनुरोध किया है कि गर्मी की वर्त्तमान स्थिति एवं बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखें। राज्य में संचालित सभी सरकारी / निजी विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश की अवधि को विस्तारित करने के लिए आदेश निर्गत करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N