द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ED की कार्रवाई को लेकर झामूमो कार्यकर्ता आज राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार धरना प्रदर्शन से पहले सभी कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान में एकजुट होंगे फिर कचहरी चौक होते हुए राजभवन की ओर निकलेंगे। JMM कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार और भाजपा द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर झारखंड सरकार एवं उसके मुखिया हेमंत सोरेन को प्रताड़ित किया जा रहा है। इस कारण झामुमो कार्यकर्ताओं में घोर आक्रोश है।इस बाबत झामुमो रांची जिला समिति ने एसडीओ को पत्र भेज कर सूचित कर दिया है। वहीं धरना प्रदर्शन की पूर्व संध्या पर झामुमो ने रांची में मशाल जुलूस निकाला था।गौरतलब है कि लैंड स्कैम मामले में ईडी की सीएम से पूछताछ के लिए चल रही खींचतान अब सड़क पर आंदोलन का रूप लेने लगी है। पिछले दिनों JMM कार्यकर्ताओं ने दुमका बंद का आह्वान किया। हाथों में बैनर पोस्टर और लाठी लेकर कार्यकर्ताओं ने दुमका बाजार को बंद कराया था। इस दौरान उन्होंने केंद्र और ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की थी। वहीं दूसरी ओर सीएम हेमंत देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हुए।
सीएम दिल्ली रवाना
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए। सीएम चार्टड विमान से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए। सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे पर कयासों का बाजार गर्म हो गया है। हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली जाने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। सूत्रों से जो जानकारी मिल पा रही है उसके अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में कानूनी सलाह ले सकते हैं। क्योंकि, 10वें समन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ सकती है।
ईडी और सीएम के बीच रस्साकशी
बता दें कि झारखंड में ईडी और सीएम के बीच रस्साकशी का दौर जारी है। जमीन घोटाला मामले में ईडी सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए समन पर समन भेज रही है। 10वां समन भेजकर ईडी ने सीएम को जानकारी दी कि हम 30 जनवरी को पूछताछ के लिए आएंगे, आप केवल समय और जगह बता दें। गौरतलब है कि 20 जनवरी को 3 गाड़ी में सवार होकर 7 ईडी अधिकारी 300 सवाल के साथ सीएम आवास पहुंचे थे। इस दौरान सीएम से लंबी पूछताछ की गई थी। इस दिन ही यह बात साफ थी कि ईडी सीएम हेमंत से एक बार और पूछताछ करेंगी।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\