logo

बाबूलाल फोबिया से ग्रसित है झामुमो, मोरहाबादी में होटवार जेल का एक्सटेंशन सेंटर खुलवा ले सरकार : प्रतुल शाहदेव

WhatsApp_Image_2023-07-16_at_7_48_30_PM.jpeg

द फॉलोअप डेस्क

भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा बाबूलाल मरांडी के पदभार ग्रहण करने के दिन पर किए गये प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पलटवार करते हुए पूरी पार्टी को बाबूलाल फोबिया से ग्रसित बताया है। प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि झामुमो को बाबूलाल का डर बुरी तरह सता रहा है। पहले स्पीकर के न्यायाधिकरण पर नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिलाने के मामले को साढे 3 वर्ष तक लटका कर रखा। वह भी तब जब चुनाव आयोग ने झाविमो के भाजपा में विलय को वैधानिक स्वीकार्यता दे दी थी। 

कुतुबमीनार नहीं होटवार जेल का एक्सटेंशन सेंटर खुलवा

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झामुमो के नेता बाबूलाल मरांडी के भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति से अच्छी तरह वाकिफ हैं। इसीलिए सोते- जागते, खाते-पीते सिर्फ इन्हें ये डर सताता है कि जब भाजपा सत्ता में आएगी तो मौजूदा महागठबंधन के भ्रष्टाचारी नेता जेल जाएंगे। इसी घबराहट से वे अनाप सनाप बोल रहें हैं। प्रतुल ने कहा की वर्तमान सरकार को भविष्य का ख्याल करते हुए मोरहाबादी में होटवार जेल का एक एक्सटेंशन सेंटर खुलवा लेना चाहिए। मौजूदा सत्ताधारी गठबंधन के कुछ माननीययों को अपने कर्मों और भ्रष्ट आचरण की सजा काटने के लिए ज्यादा दूर का सफर तय नहीं करना पड़ेगा।