रांची
जेएमएम ने आशंका व्यक्त की है कि बीजेपी की ओर से वोटों की गिनती की दौरान कुछ गड़बड़ी की जा सकती है। इस बाबत मोर्चा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और कुछ मांग की गयी है।
मोर्चा की ओऱ से जारी पत्र में कहा गया है, जानकारी मिली है कि राज्य के हर मतगणना केंद्र के आस-पास बाहरी राज्यों से कई उच्च प्रशिक्षित, इलेक्ट्रोनिक विशेषज्ञों को भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदगी की व्यवस्था कर रखी है। यह एक गंभीर मामला है।
व्यक्तिगत हस्तक्षेप कर यह सुनिश्चित करेंगे कि-
1. मतगणना स्थलों के न्यूनतम 2 किलोमीटर के दायरे में सभी इंटरनेट सेवाएं बंद की जाय तथा इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स के इस्तेमाल पर पूर्णतः रोक लगाई जाये।
2. सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रति राउण्ड मतगणना के पूर्व EVM में डाले गए वोट का मिलान बूथ के पिठासीन पदाधिकारी द्वारा निर्गत फॉर्म 17 सी का मिलान कर लिया जाये।
3. प्रत्येक राउण्ड के बूथों के मतगणना के पूर्व ध्वनि विस्तारक यंत्र से यह प्रचारित किया जाये कि किस मतदान केन्द्र का, किस बूथ की मतणना का टेबल एवं निर्गत 17 सी मतदान प्रपत्र को बताया जाये।
4. हर राउण्ड के प्रति टेबल अनुसार मतगणना की घोषणा सार्वजनिक तौर पर ध्वनि विस्तारक यन्त्र से की जाये।
5. यह सुनिश्चित किया जाये कि सभी मतगणना केन्द्रों के स्थान एवं सम्पूर्ण जिला में अवस्थित होटल, लॉज एवं धर्मशाला की आज मध्य रात्रि तक जांच की जाये। कहीं पर भी कोई संदिग्ध इलेक्ट्रोनिक विशेषज्ञ न प्रवास कर रहे हो, इसे चेक किया जाये।
इन व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर ही निष्पक्ष, स्वच्छ एवं पारदर्शी मतगणना सम्पन्न हो ताकि दुनिया के सबसे मजबूत लोकतंत्रिक व्यवस्था पर सभी का विश्वास कायम रह सके।