द फॉलोअप डेस्क
JMM नेता मिथिलेश ठाकुर पूर्व CM हेमंत सोरेन से मिलने बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि हेमंत सोरेन जल्द ही जेल से बाहर होंगे। गौरतलब है कि जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन ईडी की हिरासत थे। आज उनकी रिमांड अवधि खत्म होने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में होटवार जेल भेज दिया।
2 फरवरी से ईडी रिमांड पर थे हेमंत सोरेन
गौरतलब है कि 31 जनवरी को लंबी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद ईडी ने 1 जनवरी को हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया था। एक दिन की न्यायिक हिरासत में रखने के बाद कोर्ट ने 2 फरवरी से पांच दिनों के लिए हेमंत सोरेन को ईडी की रिमांड पर भेज दिया था। पांच दिन की रिमांड खत्म होने के बाद 7 फरवरी को हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने एक बार फिर से पांच दिनों के लिए हेमंत सोरेन की रिमांड बढ़ा दी थी। इसके बाद 12 फरवरी को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से ईडी ने उन्हें 3 दिनों के रिमांड पर भेजा था। आज एक बार फिर रिमांड अवधि पूरी होने पर हेमंत को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
फ्लोर टेस्ट के दिन भावुक हो गए थे सत्तापक्ष के विधायक
गौरतलब है कि 5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट के बाद जब हेमंत सोरेन विधानसभा से वापस ईडी दफ्तर जाने लगे सत्तापक्ष के विधायक जार बेजार रोने लगे। हेमंत सोरेन को लेकर जब ईडी के अधिकारी जाने लगे तो समर्थकों का हुजूम गाड़ी के सामने आ गया और जिंदाबाद के नारे लगाने लगा। एक ओर जहां ईडी की गाड़ी के सामने खड़े समर्थक में नारेबाजी कर रहे थे तो वहीं गढ़वा विधायक मिथिलेश ठाकुर और बेरमो विधायक अनूप सिंह हेमंत सोरेन को शी-ऑफ करते हुए भावुक हो गये। माहौल काफी गमगीन था। समझा जा सकता है कि पिछले दिनों झारखंड की राजनीति में जो हुआ, खासतौर पर हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी ने माहौल अशांत किया है और यह नजारा उसी का परिणाम था।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\