logo

JMM ने गिरिडीह और धनबाद की जिला समितियों का गठन किया, किसको कहां की मिली जिम्मेदारी, यहां देखें पूरी लिस्ट 

jmmmm2.jpg

रांची 
झामुमो ने सभी पंचायत समितियों, वार्ड समितियों, प्रखंड समितियों और महानगर समितियों के गठन के बाद गिरिडीह और धनबाद जिला की समितियों का गठन किया है। मोर्चा की ओऱ जारी पत्र में कहा गया है, जिला अन्तर्गत आने वाले केन्द्रीय समिति के पदाधिकारियों एवं केन्द्रीय सदस्यों के साथ बैठक कर जिला समिति के विस्तार हेतु पदाधिकारियों के नामों की अनुसंशा की जाये। इस पर विचार के बाद जिला समिति का पूर्ण गठन किया जायेगा।  
नयी जिला समिति में इनको मिली है जिम्मेदारी - 


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News