द फॉलोअप डेस्कः
जामताड़ा झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सह जिला बिससूत्री सदस्य प्रदीप मंडल ने पार्टी के ही एक नेता पर साजिश के तहत उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इस बात का खुलासा किया और पार्टी के नेता के विरुद्ध न्यायालय जाने की बात कही। प्रदीप मंडल ने बताया कि उनके ही पार्टी के एक पुराने नेता जमालुद्दीन अंसारी ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर उनके बारे में गलत अफवाहें उड़ाई। उनको साइबर आरोपी बताकर मैसेज वायरल किया। प्रदीप मंडल ने कहा है कि पार्टी में बढ़ते हुए कद और सामाजिक प्रतिष्ठा को देखते हुए इस तरह का कृत्य किया जा रहा है।
क्या है मामला
इस संदर्भ में प्रदीप मंडल ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के रूपडीह पंचायत के गणेश मंडल का बेटा प्रदीप मंडल है, जिनके ऊपर साइबर अपराध करने का आरोप है। जो पहले भी जेल भी जा चुका है और ईडी के द्वारा उसके विरुद्ध कार्रवाई भी की गई थी। इसके बाद उसका घर भी सील कर दिया गया था । इससे संबंधित खबर बीते दिनों एक निजी अखबार में प्रकाशित हुई थी। जिसका हवाला देते हुए झामुमो नेता जमरुउद्दीन अंसारी ने उनके नाम को जोड़ते हुए उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया। इस संदर्भ में प्रदीप ने मानहानि का मुकदमा सिविल कोर्ट में दायर करने की बात कही है।