रांची
जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जेएमएम पर परिवारवाद का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि मोदी ने परिवारवाद को झारखंड का दुश्मन बताया है। इस पर सुप्रियो ने तंज करते हुए कहा कम से कम बीजेपी को परिवारवाद पर बोलने का अधिकार नहीं है। कहा कि इसी चुनाव में उनकी पार्टी ने बाप औऱ बेटे दोनों को टिकट दिया है। एक पूर्व मंत्री की पत्नी को टिकट दिया है। एक और पूर्व सीएम की बहू को टिकट दिया है। कहा कि एक सजायाफ्ता पूर्व सीएम की पत्नी को भी बीजेपी ने टिकट दिया है। ये पूर्व सीएम भी बीजेपी के नेता हैं। हालांकि इस बीच उन्होंने मधु कोड़ा का नाम नहीं लिया। कहा कि ये सूची लंबी है। जेएमएम नेता ने कहा, इसी तरह कल बीजेपी के अमित शाह भी संकल्प पत्र जारी कर के गये हैं। ये झूठ का पुलिंदा है। कहा कि सच मायनों में पीएम मोदी के पास झारखंड में बोलने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं है।
सुप्रियो ने आगे कहा कि जेएमएम की सरकार ने हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव कैबिनेट में पास कराया औऱ मोदी कहते हैं ये मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी सरना धर्म कोड क्यों नहीं है।
सुप्रियो ने डबल इंजन की सरकार पर तंज करते हुए कहा कि 2019 तक राज्य में डबल इंजन की सरकार थी। कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में क्या हुआ। कितने उद्योग यहां लगे और कितने बंद हो गये। उन्होंने पीएम मोदी से कहा इस तरह देश नहीं चल सकता। कहा कि पीएम मोदी चुनाव के पहले जमशेदपुर गये थे और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। कहा कि यहां नौ वंदे भारत रेल मंत्रालय चला रहा है और अतिरिक्त तीन वंदे भारत मोदी चला रहे हैं। कहा कि उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है। एक ही बात बोलते रहे हैं कि झारखंड का अपमान हो रहा है। लेकिन बीजेपी की वजह से तो देश का अपमान हो रहा है।
सुप्रियो ने आगे कहा, मोदी ने बताया कि 2014 के पहले विदेशी भारतीयों को खुद को भारतीय कहने में शर्म आती थी। लेकिन सच्चाई ये है कि 2014 के बाद से अब तक 2 लाख 20 हजार भारतीयों ने अपनी नागरिकता छोड़ी है। इन सभी लोगों ने विदेश में रहना पसंद किया। कहा कि ये रिपोर्ट आपके विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय की है। संसद में भी ये रिपोर्ट मौजूद है। कहा कि संसद में गढ़वा जैसा झूठ नहीं बोला जा सकता। चाईबासा जैसा झूठ नहीं बोला जा सकता।
जेएमएम ने आगे कहा, पीएम ने कहा यहां सड़कें बनेंगी। उद्योग लगेंगे। कहा जब डबल इंजन की सरकार थी, तो ये सब क्यों नहीं हुआ। कहा, झाऱखंड मोमेंटम कार्यक्रम हुआ। लेकिन परिणाम क्या है। पावरोटी बेचने वाले 5 एकड़ जमीन दे दी गयी। कहा कि उस समय एक टर्म आया था, अर्थ ब्रेकिंग सेरेमनी। यानी पृथ्वी को तोड़कर कुछ उपर आ गया।
सुप्रियो ने आगे कहा, इसी तरह पीएम मोदी ने एक और झूठ बोला। कहा कि हरियाणा में सरकार बनते ही एक लाख नौकरी दे दी। वो भी बिना पर्ची औऱ खर्ची के। कहा पीएम का भाषण सुनकर हरियाणा से एक व्यक्ति ने उनको फोन किया और पीएम मोदी से पूछने को कहा कि हरियाणा में किसे नौकरी मिल गयी है। कहा कि हरियाणा में विज्ञापन तक नहीं निकला है तो फिर पर्चा कहां से आ गया। कहा कि चाईबासा में पीएम मोदी के पहुंचने के पहले ही लोग सभा स्थल से चले गये। कहा लोगों को ढोकर सभा में लाया गया था। देर होने पर लोगों ने सोचा वोट तो देना नहीं है भाषण क्यों सुने।