logo

कमलेश राम की जगह जीतू चरण राम होंगे कांके से उम्मीदवार, हेमंत सोरेन के खिलाफ लुईस मरांडी को चुनाव लड़ाएगी बीजेपी

रगूह1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
कांके विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले कमलेश राम के नाम पर चर्चा थी कि बीजेपी उन्हें टिकट दे सकती है। लेकिन अब खबर आ रही है कि उनका पत्ता कट गया है। पार्टी में उठे विरोध के स्वर के बाद उनकी जगह जीतू चरण राम को टिकट देने की बात हो रही है। 2014 के चुनाव में भाजपा ने होम्योपैथीक डॉक्टर जीतू चरण राम पर दांव आजमाया था। मोदी लहर में जीतू चरण राम को जनता का भरपूर साथ मिला था और उन्होंने पहली बार में ही रिकॉर्ड 59,408 वोटों के अंतर से एकतरफा जीत दर्ज की थी। वहीं बरहेट से हेमंत सोरेन के खिलाफ बीजेपी लुईस मरांडी को चुनाव लड़ाने जा रही है। आज संभवत माना जा रहा है कि उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो जाएगी।