रांची:
मकर संक्रांति के अवसर पर रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात दी। एयरटेल के बाद जियो ने भी राज्य में अपनी ट्रू 5G शुरू कर दी है। झारखंड में इसकी शुरुआत राजधानी रांची (Ranchi) और जमशेदपुर (Jamshedpur) की स्टील सिटी में हो गईं हैं। खास बात यह है कि उपभोक्ताओं को 5G का लुफ्त उठाने के लिए नई सिम खरीदने की जरूरत नहीं होगी। 5G का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता के पास 5G हैंडसेट होना केवल जरूरी है। बता दें कि एयरटेल ने 12 जनवरी को 5G सेवा शुरू की थी।
मिलेगा जिओ वेलकम ऑफर
उपभोक्ता को जिओ वेलकम ऑफर दिया जाएगा। ऑफर के तहत जिओ के उपभोक्ता को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के 1जीबीपीएस स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। वर्तमान में शहरी इलाकों में इसकी सेवा मिलेगी। कंपनी का दावा है कि दिसंबर 2023 तक झारखंड और बिहार के हर कस्बे और गांव में जियो 4जी सेवा उपलब्ध होगी।
झारखंड सरकार का जताया आभारी
जिओ के प्रवक्ता ने कहा कि जिन शहरों में ट्रू 5G की लॉन्चिंग हुई है। वह देश के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है। व्यापारिक और औद्योगिक केंद्र में शामिल है। इस क्षेत्र को डिजिटाइज करने की हमारी कोशिश को लगातार समर्थन के लिए हम बिहार और झारखंड के राज्य सरकारों के आभारी हैं।
इन शहरों में हुई लॉन्चिंग
जिओ ने झारखंड में रांची और जमशेदपुर,बिहार में पटना और मुजफ्फरपुर, छत्तीसगढ़ में रायपुर,दुर्ग और भिलाई,उड़ीसा में राउलककेला और ब्रह्मपुत्र महाराष्ट्र में अमरावती,कर्नाटका में बीजपुर,उड़ती, गुलबर्ग और बेल्लारी,आंध्र प्रदेश के एलुरु,केरल के कोल्लम में 5जी सेवा शुरू की है।