logo

गुजरात में इलाज के दौरान झारखंड की दुष्कर्म पीड़िता बच्ची की मौत, पड़ोसी ने ही किया था रेप 

deadbodyyyy1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
गुजरात के भरुच में झारखंड की 9 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के बाद उसकी मौत हो गई। पीड़िता के पिता एक प्रवासी श्रमिक हैं और वह भरुच में काम करते हैं। पीड़िता को 10 दिन पहले वड़ोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी सर्जरी भी हुई थी। लेकिन दुष्कर्म के कारण उसके पेट और मुंह में गंभीर चोटें आई थी और वह बच नहीं पाई।

वहीं आरोपी विजय कुमार भी झारखंड के डालटनगंज के विश्रामपुर थाना के लालगढ़ गांव का रहनेवाला है और पीड़िता के पिता के साथ एक कारखाना में काम करता था। जानकारी हो कि इस मामले की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया और मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, एडीजी सुमन गुप्ता और आइएएस किरण पासी को गुजरात भेजा। टीम ने पीड़िता के परिजन से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली थी और स्थानीय प्रशासन से बातचीत की थी। इसकी साथ ही पीड़िता के उचित इलाज के लिए व्यवस्था भी की थी। इसके बावजूद गंभीर चोटें आने के कारण पीड़िता बच नहीं पाई। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Gujarat News Gujarat Hindi News Rape Victim Death