द फॉलोअप डेस्क
राहुल गांधी के 53 वें जन्मदिन के मौके पर दो दिवसीय भारत जोड़ो पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलीहातू से प्रारंभ हुईl जो कल बापू वाटिका पहुंचेगी। इस दो दिवसीय पदयात्रा कार्यक्रम में शामिल होने के लिये युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बी वी रांची पहुचे। पदयात्रा के दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवासन ने कहा भगवान बिरसा मुंडा की पवित्र धरती पर भारत जोड़ो यात्रा की गूंज मोहब्बत के संदेश को देश के कोने-कोने तक ले जाने के लिये हम वचनबद्ध हैं l हम सब धरती आबा बिरसा मुंडा के जन्म और कर्मस्थली में एकत्रित हुए हैंl भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के लिए निहित राजनैतिक स्वार्थपूर्ति के लिए देश में नफरत का बाजार चलाने वालों के खिलाफ राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा की आज ऐसे कार्यक्रम की जरूरत देश के कोने-कोने तक पहुंचाने का बीड़ा युवा कांग्रेस के साथियों ने उठाया हैl
राहुल गाँधी के संदेश को गांव-गलियों तक पहुंचाना है लक्ष्य - ठाकुर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश में आम जनता की बात करने के बजाय मन की बात करने में लोग लगे हुए हैं महंगाई, बेरोजगारी नौजवान किसान मजदूर के मुद्दों पर कोई बात नहीं हो रही है. बहन बेटियों की इज्जत खतरे में है। आज राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर इस कार्यक्रम की सार्थकता तभी साबित होगी, जब हम राहुल गांधी के संदेश को लेकर गांव गलियों और एक एक घर तक पहुंचे। कांग्रेस के प्रभारी शेष नाथ ओझा ने कहा कि युवा कांग्रेस ने राहुल गांधी के संदेश को घर घर तक पहुँचाने के लिए कृतसंकल्प है। युवा कांग्रेस झारखंड में सक्रिय होकर काम कर रही है। प्रखंड पंचायत तक पहुंच कर युवाओं के समस्या का समाधान करने का प्रयास करना है। इसके अलावा झारखंड युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि युवा कांग्रेस का एक एक सिपाही ने घर-घर तक जाकर राहुल गांधी के संदेश को पहुंचाने का काम करेगा और जो है देश में नफरत, महंगाई और बेरोज़गारी चरम पर है। उसके विरोध में लंबी लड़ाई लड़कर जो हर एक युवा का सपना राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का है, उसको पूरा करेगा।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें :