द फॉलोअप डेस्क
बहुचर्चित और लंबित झारखंड महिला पर्यवेक्षिता प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। झारखड कर्मचारी चयन आयोग ने आज कुल 521 सफल अभ्यर्थियों के नामों की सूची जारी कर दी है। चार जून को दो पालियों में सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच होगी। जो उस दिन अनुपस्थित रहेंगे, उनके प्रमाण पत्रों की जांच 11 जून को होगी। आयोग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि अभ्यर्थी अपने आवेदन में दी गयी जानकारी से संबंधित मूल प्रमाण पत्र लाएंगे। चार जून को पहली पाली में 250 अभ्यर्थियों की दिन के 11 से 1.30 बजे तक और दूसरी पाली में ढाई बजे से पांच बजे तक 271 अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच होगी। प्रमाण पत्रों में शैक्षणिक योग्यता के अलावा स्थानीयता, नन क्रीमी लेयर, जाति, इडब्ल्यूएस और आय प्रमाण पत्र प्रमुख होंगे। यहां मालूम हो कि पिछले साल ही महिला पर्यवेक्षिता प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न हो चुकी थी। रिजल्ट प्रकाशन में विलंब का मुद्दा विधानसभा के बजट सत्र में भी उठा था।