logo

झारखंड की टीम राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंची 

jh_team.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 

आयोजित राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन दिल्ली में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन सुब्रतो मुखर्जी एजुकेशन सोसायटी की ओऱ से किया जा रहा है। झारखंड के खिलाड़ियों ने इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। झारखंड की टीम ने प्रतियोगिता में पहला मैच सिक्किम से खेला। लेकिन इसमें झारखंड की टीम को 0-4 से हार मिली। इसके बाद झारखंड का अगल मुकाबला सीआईएससीई से हुआ। इसमें झारखंड के खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया और मैच को 4-0 से जीत लिया। अगले मैच में झारखंड की टीम ने उत्तराखंड की टीम को 3-1 से और चौथे मैच में नवोदय विद्यालय संगठन को 5-0 से पराजित कर दिया। 

लगातार तीन मैच में मिली जीत 
इस प्रकार झारखंड की टीम ने लगातार तीन मैच में जीत दर्ज की और इसकी बदौलत क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई। आज के मैच में झारखंड के ओर से महेंद्र बेदिया ने शानदार 3 गोल और करमचंद ने 2 गोल किये। इन्हीं गोल्स की बदौलत टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। इस मौके पर शिक्षा सचिव के रवि कुमार, राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद कोषांग के सदस्यों समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने टीम व कोच सोमनाथ सिंह और मैनेजर शमशाद अहमद को बधाई दी है।