द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड पुलिस मुख्यालय ने इंस्पेक्टर रैंक के 672 पदाधिकारियों की अंतिम वरीयता सूची जारी की है। 672 इंस्पेक्टर और सार्जेंट मेजर की अंतिम वरीयता सूची जारी की है। इसको लेकर डीजीपी ऑफिस ने निदेशक झारखंड पुलिस अकादमी, सभी जिलों के एसएसपी, एसपी को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि गृह विभाग के आदेश के अनुसार इंस्पेक्टर और सार्जेंट मेजर की अंतिम वरीयता सूची जारी की जा रही है। इसमें 629 इंस्पेक्टर रैंक के और 43 सार्जेंट रैंक के पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं। बता दें कि बीते 27 अगस्त को ही डीआईजी कार्मिक ने इसे लेकर आदेश जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि किसी पदाधिकारी को वरीयता सूची को लेकर कोई आपत्ति है तो वे अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा किसी का नाम सूची में छूट गया हो व प्रकाशित वरीयता सूची के अनुसार पदस्थापित नहीं हो तो ऐसे पदाधिकारियों के संबध में सूचना अलग से उपलब्ध करायी जाये ताकि उनका नाम वरीयता सूची में जोड़ा और हटाया जा सके। यह सब देखते हुए आज अंतिम सूची जारी कर दिया गया है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N