logo

Assembly Elections : पहले चरण के लिए नामांकन में झारखंड ने बनाया रिकार्ड, 1 दिन में हुए 409 नॉमिनेशन

HS24.jpg

रांची 

राज्य में चुनाव परिणाम के दिन भले ही कोई पार्टी या उम्मीवार रिकार्ड बनाये, लेकिन एक मामले में सूबे में अभी ही रिकार्ड बन गया है। शुक्रवार यानी 25 अक्टूबर को कुल 409 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इससे एक दिन पूर्व गुरुवार को जहां रिकार्ड 383 नामांकन हुए, वहीं शुक्रवार को यह रिकार्ड भी टूट गया। शुक्रवार को कुल 409 उम्मीदवारों ने अपना-अपना पर्चा भरा। पहले चरण की सीटों पर 371 तथा दूसरे चरण की सीटों पर 38 नामांकन दाखिल किये गये। 


चंपई सोरेन सहित इन दिग्गजों ने किया नामांकन 

पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बीजेपी के टिकट पर सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन किया। वहीं, आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने सिल्ली से नामांकन पत्र दाखिल किया। झामुमो से बागी होकर बीजेपी में गए लोबिन हेम्ब्रम ने भी बोरियो विधानसभा सीट से नामांकन किया। इसी तरह,  बीजेपी प्रत्याशी विरंची नारायण ने बोकारो से नामांकन पत्र दाखिल किया। छत्तरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राधाकृष्ण किशोर ने भी पर्चा भरा। इसी तरह, कई दिग्गज सहित अन्य उम्मीदवारों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किए।

कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी के निर्वतमान विधायक उमाशंकर अकेला ने बागी होकर सपा के टिकट पर बरही से नामांकन दाखिल कर दिया। कांग्रेस ने उनका टिकट काटकर उनकी जगह तिलेश्वर साहू के पुत्र अरुण साहू को उम्मीदवार बनाया है। इधर, पहले चरण की 43 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। इन सीटों पर कुल 804 उम्मीदवारों ने नामांकन किए। पहले चरण की सीटों के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच निर्वाची पदाधिकारी द्वारा 28 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवारों द्वारा 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकेगा इन सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। 


 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News