द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के विकास को लेकर सीएम हेमंत लगातार दावे करते नजर आते हैं। सीएम आए दिन कहते नजर आते हैं कि राज्य के हर जिले, हर गांव तक हम विकास पहुंचा रहे हैं। हम राज्यवासियों को आत्याआधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं मुहैया करवा रहे हैं। लेकिन हकीकत तो कुछ और ही है। दरअसल झारखंड की हेल्थ सिस्टम आत्याआधुनिक सुविधाओं से लैस नहीं बल्कि खटिया पर लेटा हुआ है। आए दिन ऐसे मामले सामने आ जाते है जो मंत्री जी के दावों के खारिज करते दिखते हैं। ताजा मामला साहिबगंज का है। जहां ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा तक मुहैया नहीं कराई गई है। ग्रामीण बांस के खाट के सहारे मरीज को अस्पताल ले जाने को विवश हैं। मामला सोमवार का है। जब बीमार बुधनी पहाड़िन को इलाज के लिए ले जाने के लिए लोगों को 12 किमी तक खाट पर ले जाना पड़ा।
12 किमी तक महिला को खाट पर लाद ले जाया गया अस्पताल
मामला बोरियों प्रखंड के पोखरिया पहाड़ की है। जहां 60 वर्षीय बुधनी पहाड़िया की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सड़क खराब होने के कारण वाहन नहीं मिल सका। मजबूरन परिजनों को 12 किमी तक महिला को खाट पर लाद कर ले जाना पड़ा। बता दें कि यह पहला नहीं है ऐसी कई तस्वीरे पहली भी सामने आ चुकी है। बीते दिनों गिरीडीह में भी महिला की जान इसी कारण चली गई थी क्योंकि समय पर उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाया गया। महिला खाना बनाते वक्त जल गई थी। लेकिन एंबुलेंस जो कि मूलभूत सुविधा है वह नहीं मिलने के कारण उनकी जान चली गई।
गर्भवती पर खाट पर लेटाकर अस्पताल पहुंचाया गया
वहीं बीते दिन भी झारखंड के खटिया पर लेटे हेल्थ सिस्टम की तस्वीर सामने आई थी। लातेहार जिले के माल्हन पंचायत की है। दीपक गंझू की गर्भवती पत्नी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। ऐसे में परिजनों को अस्पताल पहुंचने के लिए खटिये का सहारा लेना पड़ा। परिजन मरीज को लेकर ढ़ाई किलोमीटर तक पैदल चलें जब जाकर उन्हें एंबुलेंस मिला। जिसके बाद से एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया,जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बता दें कि इस गांव में स्वास्थ्य सेवा तो दूर पक्की सड़क भी नहीं है। जिस कारण एंबुलेंस वहां नहीं पहुंचती है।
इन चीजों को सोचने पर कर रही मजबूर
खाट पर लेटी झारखंड की हेल्थ सिस्टम के कई मामले लगातार सामने आ रहे है। ऐसे में यह सोचने वाली बात है कि जिस झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री आए दिन आत्याआधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का फीता काटते नजर आते हैं। यह कहते हैं कि सरकार गांवों की विकास के लिए लगातार काम कर रही है। वहीं जहां के सीएम आपकी सरकार आपके दरबार कार्यक्रम करती है। ऐसे में झारखंड की ये तस्वीर निकल कर सामने आना मंत्री के दावों को झूठा साबित करती दिखती है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N