logo

झारखंड सरकार का फैसला, JPSC और JSSC की परीक्षाएं अब होगी ऑनलाइन मोड में 

hemantnew6.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड सरकार ने राज्य की प्रतियोगी परीक्षाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अब झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में कराई जाएंगी। इस फैसले का मकसद परीक्षाओं में गड़बड़ी और अनियमितताओं को खत्म करना है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रतियोगी परीक्षाओं को पारदर्शी तरीके से आयोजित करने के लिए जरूरी तकनीकी बदलाव जल्द से जल्द किए जाएं। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली से न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि अभ्यर्थियों का भरोसा भी मजबूत होगा। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Latest News Jharkhand Government JPSC JSSC