logo

झारखंड सरकार हर महीने छात्रों को देगी 25 हजार, इस योजना के तहत मिलेगा लाभ

hemant_smiling3.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड सरकार (Jharkhand Government) अब यूजीसी नेट / सीएसआईआर नेट (UGC NET / CSIR NET) उत्तीर्ण छात्रों को 25 हजार प्रतिमाह देगी। इसके साथ ही झारखंड पात्रता परीक्षा (Jharkhand Eligibility Test) पास छात्रों को 22500 रुपये प्रतिमाह चार साल तक दिये जाएंगे। इस योजना से प्रतिवर्ष कुल 1000 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। बता दें कि छात्रों की शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए सीएम फेलोशिप योजना (CM Fellowship Scheme) सरकार लाई है। इसके तहत झारखंड के सरकारी या गैर सरकारी विवि में अनुसंधान को बढ़ावा देने की योजना है। 


दो और नई योजनाओं की होगी घोषणा
सीएम फेलोशिप योजना के तहत पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा और स्नातक स्तर पर 1500 रुपये प्रति माह, स्नातकोत्तर स्तर पर एक सेमेस्टर की अधिकत्तम अवधि के लिए 2000 रुपये प्रति माह की शिक्षण सहायता दी जायेगी। इसके साथ ही दो और नई योजनाओं की घोषणा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राहुल पुरवार ने की। पुरवार ने बताया कि राष्ट्रीय या पारदेशीय विवि में पेपर प्रस्तुति के लिए यात्रा अनुदान दिया जाएगा।


स्टूडेंट क्रेडिट योजना के तहत छात्रों को 15 लाख तक का शिक्षा ऋण 
पुरवार ने कहा कि गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट योजना के तहत छात्रों को उच्च मान्यता प्राप्त शीर्ष 100 या समग्र श्रेणी में शीर्ष 200 या नैक ए या इससे उच्च मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा के लिए 4 फीसदी वार्षिक साधारण ब्याज की रियायती दर पर 15 लाख तक का शिक्षा ऋण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले सत्र से इस योजना का लाभ छात्रों को मिलने लगेगा। दो हजार से अधिक विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए 500 करोड़ रुपए ऋण उपलब्ध कराने की योजना है। उन्होंने बताया कि गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट योजना का लाभ नए सत्र से मिलने लगेगा।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\