logo

नौकरी की जगह मौत बांटना बंद करे झारखंड सरकार : विष्णु दयाल राम 

BJPSANSAD1.jpg

द फॉलोअप डेस्क: 
पलामू से भाजपा सांसद विष्णु दयाल राम ने झारखंड सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि सरकार नौकरी की जगह मौत बांटना बंद करे। उत्पाद सिपाही की बहाली के दौरान 4 अभ्यार्थियों की मौत हो चुकी है। जिसके लिए सरकार जिम्मेदार है। 
सांसद ने कहा कि बहाली की प्रक्रिया में लापरवाही बरती जा रही है और भीषण गर्मी के दौरान बहाली लेने से मौतें हो रही हैं। सरकार को बहाली की प्रक्रिया को रोकना चाहिए या इसके समय में बदलाव करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार गलत वक्त पर बहाली ले रही है और इसके लिए हड़बड़ी दिखाई जा रही है। 
सांसद ने सरकार से मृतक के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है और कहा कि सरकार को तत्काल बहाली की प्रक्रिया की समीक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बहाली की प्रक्रिया सुबह या शाम में भी ली जा सकती है और जिस हवाई अड्डे पर उत्पाद सिपाही की बहाली हो रही है वो जगह सही नहीं है। साथ ही बेहोश होने वाले अभ्यर्थियों को फर्श पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है। इस लापरवाही के कारण अभ्यर्थियों की मौत हो रही है। 
सांसद ने सरकार से सवाल किया कि 5 सालों में 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार अंतिम समय में हड़बड़ी क्यों दिखा रही है। उन्होंने कहा कि बहाली के दौरान होने वाली 4 मौतों का जिम्मेदार कौन है? सरकार हड़बड़ी में कुव्यवस्था के बीच बहाली ले रही है।


 

Tags - भाजपा सांसद विष्णु दयाल राम झारखंड सरकार उत्पाद सिपाही BJP MP Vishnu Dayal Ram Government of Jharkhand Product Constable