द फॉलोअप डेस्क
झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने आज नामकुम स्थित ESIC अस्पताल का दौरा किया। वहां प्रतिनिधिमंडल ने बीमितों के इलाज की सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान यह पाया गया कि 200 बेड वाले निर्माणाधीन अस्पताल का काम जल्द ही खत्म होने की कगार पर है। ऐसे में अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं का समावेश किया जा रहा है। इससे राजधानी में स्थित इस अस्पताल से लगभग 5 लाख बीमित और उनके परिजन लाभान्वित होंगे।
पुराने अस्पताल का भी मुआयना किया
चैंबर प्रतिनिधिमंडल ने पुराने अस्पताल का भी मुआयना किया, जहां बीमितों के इलाज की सुविधाएं संतोषजनक पाई गईं। हालांकि, अस्पताल में चिकित्सकों की कमी की बात सामने आई, जिसे विभाग जल्द ही पूरा करने की योजना बना रहा है। इसके अलावा, मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की भी जानकारी दी गई।इस अवसर पर चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन से अनुरोध किया कि ESIC द्वारा पहले की तरह ऑनलाइन सुविधा समागम बैठकों का आयोजन हर माह किया जाए। इस प्रस्ताव पर क्षेत्रीय निदेशक ने सहमति व्यक्त करते हुए बैठकें जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी प्रतिष्ठान में 9 या उससे अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, तो वहां ESIC लागू होता है। वहीं, एक कर्मचारी वाले प्रतिष्ठान को भी पांच प्रकार के रजिस्टर मेंटेन करने की अनिवार्यता है।
इस दौरे में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, श्रम एवं ESIC उप समिति चेयरमेन प्रमोद सारस्वत के अलावा विभाग से संयुक्त निदेशक शिवेंदु कुमार, चिकित्सा अधीक्षक नीरज कुमार, सहायक निदेशक अभिषेक कुमार भी उपस्थित थे। यह जानकारी चैंबर के प्रवक्ता सुनील सरावगी ने दी।