logo

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने जलापूर्ति योजना का किया उद्घाटन

purnima1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह विधायक निधि से  भालगढा तारा बगान व शिमलाबहाल जलापूर्ति योजना के उद्घाटन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि खुशहाल झरिया से नये समाज की स्थापना होगा । जन समस्या समाधान को लेकर हर संभव तत्परता के साथ खड़ रहेंगे। जनता का सहयोग मिलता रहे तो जन समस्या समाधान करने को लेकर दिन रात तैयार है। जल्द ही समाजिक सुधार व जन कल्याणकारी कई योजनाएं धरातल पर दिखेगा। 


गर्म जोशी के साथ लोगों ने किया स्वागत 
विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने भालगढा तारा  पहुंची तो स्थानीय महिला व पुरुष आतिशबाजी के साथ का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया । गुलदस्ता व हार पहनाकर लोगों ने वर्ष से पेयजल समस्या का जानकारी दी। साथ ही पेयजल व्यवस्था करने को लेकर आभार जताया। जिसपर विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि आप तत्परता के अपना समस्या बताये हम समाधान करने को लेकर तैयार है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N