logo

GD Goenka स्कूल में धूमधाम से मना जन्माष्टमी, कृष्ण के बाल रूप ने मोह लिया सबका मन 

gdgo.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में बुधवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। उत्साह वर्धक माहौल में बच्चों ने दही वाली मटकी भी फोड़ी जिससे विद्यालय का वातावरण कृष्णमय हो गया क्योंकि आज स्कूल में सारे बच्चे कन्हैया और राधा के परंपरागत पोशाक में सुसज्जित दिख रहे थे,आज विद्यालय में कन्हैया और राधा ही नजर आ रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे राधा और कृष्ण अपने बाल रूप में अवतरित हो गए हों फिर उसी रूप में उन्होंने नृत्य भी किया । बच्चों द्वारा ही गीता के श्लोकों पर आधारित कृष्ण अर्जुन संवाद का बहुत ही प्रभावी मंचन किया गया, उनकी संवाद अदायगी को देखकर सभी दंग रह गए। बेहद लंबे संवादों को भी बड़ी सरलता और सहजता से पेश करने की कला के सभी कायल हो गए।

इस अवसर पर विद्यालय के उप निदेशक अमन सिंह ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुनील कुमार ने भगवान कृष्ण के जीवन संघर्ष से संबंधित बहुत सारी बातें बताईं। उन्होंने कहा कि कृष्ण एक कालजयी नायक हैं जिन्होंने रणक्षेत्र में अर्जुन को माध्यम बनाकर पूरी मनुष्य जाति को हर परिस्थितियों पर विजय प्राप्त कर लेने की तरकीब बता दी। आज हम उन्हीं की कहीं हुई बातों को गीता में पढ़ते हैं। गीता में जीवन जीने का रहस्य छिपा है। कृष्ण ने जिस सहज अंदाज में अपना जीवन जिया उसे उसी सहजता के साथ गीता में कह भी दिया। गीता के प्रभाव से हम जीवन को समझने लगते हैं।जीवन का लक्ष्य निश्चित हो जाता है। जीवन सुंदर और सार्थक बन जाता है इसलिए हम सबको गीता जरूर पढ़नी चाहिए । इस मौके पर विद्यालय  के सभी शिक्षक वा शिक्षिकाएं छात्र और छात्राएं उपस्थित थीं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N