logo

Jamtara : पुलिस के हत्थे चढ़े 2 कुख्यात साइबर अपराधी, 15 मोबाइल और 27 सिमकार्ड बरामद

a112.jpg

जामताड़ा: 

जामताड़ा पुलिस ने 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, मंगलवार को पुलिस ने करमाटांड़ प्रखंड अंतर्गत सुखलटांड़ और नारायणपुर थानाक्षेत्र के झुलवा गांव में छापेमारी की। पुलिस ने यहां से 2 साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया वहीं 1 अपराधी मौके से भाग गया। पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधियों का नाम दिवाकर दास और मुकेश मंडल है। 

15 मोबाइल और 27 सिमकार्ड जब्त किया
पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 15 मोबाइल फोन, 27 फर्जी सिमकार्ड, एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक जब्त किया है। पुलिस ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दोनों गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि साइबर अपराध पर नकेल कसी जा रही है। जिले में कार्रवाई जारी रहेगी। 

पुलिस ने छापेमारी अभियान तेज किया
गौरतलब है कि साइबर अपराध के गढ़ माने जाने वाले जामताड़ा में पुलिस ने छापेमारी अभियान तेज कर दी है। मंगलवार को इसी कड़ी में एक टीम ने साइबर अपराधियों के गढ़ कहे जाने वाले इलाकों में छापेमारी की। कार्रवाई में पुलिस को उल्लेखनीय सफलता मिली।