द फॉलोअप डेस्क:
जामताड़ा में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जामताड़ा साइबर पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब ने इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में बांसबाड़ी से साइबर अपराध को अंजाम देते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में प्रदीप मंडल, वासुदेव मंडल, अफजल अंसारी, मजहर आलम और जलील अंसारी शामिल हैं। इन साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 22 एंड्राइड मोबाइल फोन, 24 फर्जी सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड 2 पासबुक, 2 आधार कार्ड और 1 पैन कार्ड बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के खिलाफ गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद टीम बनाकर छापामारी किया गया। छापामारी के लिए गठित टीम में पुलिस निरीक्षक देवेंद्र कुमार वर्मा, साइबर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अब्दुल रहमान, जयंत तिर्की सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
साइबर अपराधी एसबीआई और पंजाब नेशनल बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड बंद होने की बात कह कर पहले लोगों को झांसे में लेते थे। फिर उनसे मोबाइल शेयरिंग एप के माध्यम से जरूरी जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी को अंजाम देते थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों का कार्य क्षेत्र मुख्यतः पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार प्रदेश रहा है । सभी के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।