logo

जामताड़ा पुलिस ने हथियार सहित 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार, डकैती की बना रहे थे योजना 

ोोोोोोोो.jpg

द फॉलोअप डेस्क
जामताड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जामताड़ा थाना क्षेत्र के मोहड़ा पुल के निकट गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पर डकैती की योजना बना रहे 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस और कई मोबाइल बरामद हुए हैं। बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों में आजाद अंसारी, आसिफ अंसारी, इसराफिल अंसारी और जितेंद्र महतो शामिल हैं। इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम बकारीब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी। उन्होंने बताया कि ये अपराधी पहले भी इस तरह के अपराधों में संलिप्त रहे हैं। साथ ही बताया कि इन अपराधियों के अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। बता दें कि इससे पहले ये अपराधी जामताड़ा थाना क्षेत्र के सोनबाद गांव से एक व्यक्ति का अपहरण कर उसे छोड़ चुके थे। पुलिस ने इन अपराधियों का पता लगाया और इन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं, इस सफलता के बाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

Tags - Jamtara Police 4 Criminals arrested Weapons and Mobile seized Planning Robbery Crime News