logo

जामताड़ा : पुलिस के हत्थे चढ़े 3 साइबर क्रिमिनल, इस नई तकनीक से करते थे शिकार

cyber1.jpeg

जामताड़ा:

जामताड़ा साइबर पुलिस ने 3 साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है जबकि एक क्रिमिनिल फरार हो गया। गिरफ्तार तीनों क्रिमिनल कॉल सेंटर ऑफिस चलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। एसपी अनिमेष नैथानी ने इस बात की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सोनवाद गांव में मोस्ट वांटेड साइबर अपराधी ठगी करते हैं। एसपी के निर्देश पर साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने सोनवाद में छापामारी की। यहां कॉल सेंटर खोलकर लोगों से ठगी की जा रही थी। मौके से 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। 1 अपराधी फरार होने में कामयाब रहा। ये अपराधी लोगों से प्रतिदिन लाखों की ठगी कर रहे थे। 

इस तरह करते थे ठगी 
गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल्स में सोनवाद गांव का अनवर अंसारी, चैंगाइडीह गांव का मनीर अंसारी और रिंगो चिंगो गांव का सगीर अंसारी शामिल है। मौके पर से एक साइबर अपराधी भागीरथ दत्त फरार हो गया। ये अपराधी विभिन्न बैंक के क्रेडिट कार्ड को सर्च कर उनके ग्राहकों को टारगेट करते थे। पुलिस के मुताबिक अनवर अंसारी को धनबाद पुलिस के द्वारा कुछ दिन पहले भी गिरफ्तार किया गया था। अनवर ने जेल से छूटने के बाद अपना नया ग्रुप तैयार किया और नये तरीके से साइबर क्राइम को अंजाम देने लगा। पुलिस ने इनके पास से 3 वाहन जब्त किये हैं। साथ ही 15 मोबाइल, 21 सिम, एक लैपटॉप, दो डोंगल, क्रेडिट कार्ड और पांच पासबुक पुलिस ने जब्त किये हैं।