logo

जामताड़ा : साइबर पुलिस ने 6 अपराधियों को रंगे हाथ अरेस्ट किया, ऐसे करते थे ठगी 

JAM06.jpeg

जामताड़ा

जामताड़ा (Jamtara) की साइबर पुलिस (Cyber Police) ने जामताड़ा और कर्माटांड़ थाना क्षेत्र से 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को ये कामयाबी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में मिली है। खबर है कि सभी अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आज मंगलवार को साइबर थाना परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन कर पुलिस अधीक्षक अनिमेष नथानी ने ये जानकारी दी है। बताया कि साइबर डीएसपी मजरूल होदा के नेतृत्व में साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार के साथ टीम बनाकर छापामारी की गयी। छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक नागेश्वर साव,  प्रणय सत्यम, आरक्षी संजय मिश्रा, अभय कुमार मिश्रा, विष्णु मांझी, सुनील हसदा, श्यामलाल मुर्मू, रंजीत दास, सागर दास आदि शामिल थे।

इनको किया गया गिरफ्तार 
गिरफ्तार किये गये अपराधियों में सकीम अंसारी, तैयब अंसारी, अख्तर अंसारी, अनवर अंसारी, जमशेद मियां और मंसूर अंसारी के नाम हैं। ये सभी अपराधी जामताड़ा औऱ कर्माटांड के आसपास के रहनेवाले बताये जाते हैं। बताया कि अपराधियों के पास से 18 एंड्राइड मोबाइल फोन, 40 फर्जी सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड और दो मोटरसाइकिल जब्त किये गये हैं। एसपी ने बताया कि ये लोग फोन पर कैशबैक आने के नाम पर लोगों को क्यूआर कोड भेजा करते थे। इसी माध्यम से उन्हें झांसे में लेकर ठगी किया करते थे। इसके अलावे कस्टमर केयर के प्रतिनिधि बनकर एटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर ठगी किया करते थे। 


बांग्ला भाषा पर है अपराधियों की पकड़
एसपी ने बताया कि इन सभी अपराधियों को बांग्ला भाषा पर विशेष पकड़ है। ये लोग इस भाषा का इस्तेमाल कर बंगाल क्षेत्र में अधिक कारनामे करते थे। कहा कि इन सभी अपराधियों का मुख्य कार्य क्षेत्र बंगाल रहा है। उन्होंने बताया कि इन सभी के अपराधिक बैकग्राउंड की जांच की जा रही है। सभी गिरफ्तार अपराधियों की स्वास्थ्य जांच कर इन्हे जेल भेजा जा रहा है।