द फॉलोअप डेस्क
JAC ने पहली और आठवीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 20 दिसंबर से शुरू होगी जो कि 23 दिसंबर तक चलेगी। 23 दिसंबर तक चलने वाली यह परीक्षा दो पालियों में होगी। दोनों ही पालियों में दो-दो घंटे की लिखित परीक्षा होगी। बता दें कि पहली कक्षा के छात्रों के लिए यह अर्धवार्षिक परीक्षा मौखिक रूप में होगी वहीं दूसरी से आठवीं के लिखित में होगी।
दूसरी से आठवीं तक की होगी लिखित परीक्षा
JAC द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार दूसरी से आठवीं तक की जो लिखित परीक्षा होगी उसमें ऑब्जेक्टिव,लघुउत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे। परीक्षा हॉल में बच्चों को प्रश्नपत्र के साथ उत्तरपुस्तिका दी जाएगी। हर सब्जेक्ट की 60-60 अंक की परीक्षा ली जाएगी। वहीं 40 अंक इंटरनल मूल्यांकन से दी जाएगी। बता दें कि छठी से आठवीं तक की मैथ, साइंस और सोशल साइंस के लिए लिखित परीक्षा 50 नंबर की होगी जबकि 10 अंक प्रोजेक्ट पर दी जाएगी। वहीं पहली कक्षा के छात्रों के लिए यह परीक्षा मौखित रूप में ली जाएगी।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N