logo

JAC मैट्रिक की रद्द हुई हिंदी और साइंस की परीक्षा का नया शिड्यूल हुआ जारी, अब इस दिन होगा एग्जाम 

JAC_OFFICE1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

मैट्रिक की हिंदी ए, हिंदी बी और साइंस की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई थी। अब झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने इन परीक्षाओं की नई तारीखें जारी कर दी हैं।  नई तारीख के अनुसार हिंदी ए और हिंदी बी की परीक्षा 7 मार्च को होगी। वहीं साइंस की परीक्षा 8 मार्च को होगी।  दोनों परीक्षाएं सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेंगी।  

प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल
मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षाएं 10 मार्च से 25 मार्च तक स्कूलों में आयोजित की जाएंगी। इंटर (कला, विज्ञान, वाणिज्य) की प्रायोगिक परीक्षाएं भी 10 मार्च से 25 मार्च तक 2 शिफ्टों में होंगी। वहीं स्कूलों को परीक्षार्थियों के प्रैक्टिकल के अंक 11 मार्च से 26 मार्च के बीच JAC की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Latest News JAC Matric New Schedule