logo

JAC 10वीं के विज्ञान विषय का पेपर लीक, वायरल प्रश्नपत्र से किया गया मिलान; अध्यक्ष ने पाया सही

JAC16.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जैक दसवीं बोर्ड परीक्षा के साइंस विषय का पेपर लीक हो गया है। दरअसल 20 फरवरी को परीक्षा से पहले ही विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र वायरल हो गया था। जैक की जांच में इसको सही पाया गया है। जैक के अध्यक्ष नटवा हांसदा ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि आज सुबह 9.45 में जब प्रश्न पत्र खुला तो वायरल प्रश्न पत्र से मिलान किया गया। मिलान में मामला सही पाया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव अलका तिवारी ने इस बाबत एक हाई लेवल बैठक भी की है। जैक अध्यक्ष का कहना है कि विज्ञान की परीक्षा रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी का भी गठन किया जाएगा। बता दें कि 19 फरवरी से ही विज्ञान का प्रश्न पत्र लीक होने की बात कही जा रही थी।