द फॉलोअप डेस्क
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। लाखों छात्र और उनके अभिभावक इस नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने JAC ऑफिस में रिजल्ट जारी किया। बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली गई मैट्रिक की परीक्षा में कुल 4 लाख 33 हजार स्टूडेंट शामिल हुए थे। 1297 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। परीक्षा 11 फरवरी से 9 मार्च के बीच हुई थी, जिसमें 4 मार्च से 20 मार्च तक प्रैक्टिकल एग्जाम हुए थे। पहली पाली में 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक मैट्रिक की परीक्षा हुई थी। इस बार छात्रों ने पिछले बार से अच्छा प्रदर्श किया है। वर्ष 2024 में 90.40 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे, जो बढ़कर इस बार 91.71 प्रतिशत हो गया। कोडरमा जिले में सबसे ज्यादा छात्र सफल हुए हैं। छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। अगर आपके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट की सुविधा नहीं है, तब भी आप आसानी से अपना रिजल्ट जान सकते हैं। इसके लिए SMS और डिजीलॉकर जैसे विकल्प उपलब्ध हैं।
SMS से रिजल्ट चेक करने का तरीका
1. अपने मोबाइल का मैसेज बॉक्स खोलें।
2. टाइप करें: JHA10 <स्पेस> रोल नंबर
3. इसे भेजें 5676750 पर।
4. कुछ ही मिनटों में आपके मोबाइल पर रिजल्ट का मैसेज आ जाएगा।
डिजीलॉकर से ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट
1. डिजीलॉकर ऐप या वेबसाइट पर जाएं।
2. आधार या मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
3. “Education” सेक्शन में “JAC” विकल्प चुनें।
4. मांगी गई जानकारी भरें और अपनी 10वीं की मार्कशीट डाउनलोड करें।
JAC की वेबसाइट पर भी रिजल्ट रहेगा उपलब्ध
छात्र अपना रिजल्ट निम्न वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं:
jacresults.com
results.digilocker.gov.in
रिजल्ट जारी होते ही इन साइट्स पर काफी ट्रैफिक हो सकता है, इसलिए धैर्य रखें और बार-बार कोशिश करें।