logo

सूचना : IIT,NIT में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में 75% मार्क्स होना अनिवार्य

jee_mains_2023.jpg

डेस्क:
IIT और NIT और CFIT संस्थानों के बीई (BE), बीटेक (B.Tech), बीआर्क (B.Arch), बीप्लानिंग (B.Planning) कोर्स में एडमिशन लेने की तैयारी कर रही छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। इन संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स के कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत मार्क्स की बाध्यता को एक बार फिर लागू कर दिया गया है। इससे 2021 और 2022 में 12वीं में 75% अंक हासिल नहीं करने वाले सामान्य वर्ग के रिपीटर छात्र भी एडमिशन लेने की दौड़ से बाहर हो जाएंगे। वहीं SC व ST कैटेगरी के छात्रों के लिए मिनिमम मार्क्स 65% तय किया गया हैं। बता दें कि कोविड के कारण 2021 और 2022 में इन संस्थानों में दाखिले के लिए 75 प्रतिशत अंकों की बाध्यता हटा दी गई थी। जेईई मेन के इंफॉर्मेशन बुलेटिन में दाखिले के लिए जारी पात्रता नियमों में फिर से इस प्रावधान को जोड़ा गया है।


जेईई मेन 2023 के पहले सत्र के लिए आवेदन विंडो ओपन 
जेईई मेन 2023 के पहले सत्र के लिए आवेदन विंडो ओपन कर दी गई है। जो छात्र जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा देने के इच्छुक हैं, वे 12 जनवरी 2023 की रात 9 बजे तक इस ऑफिशियल वेबसाइट www.jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षाएं 24, 25, 27, 28, 29, 30, 31 जनवरी को आयोजित की जाएंगी। हालांकि इस बार जेईई मेन की परीक्षा में कई तरह के बदलाव किए गए हैं।

 परीक्षा केंद्रों के लिए शहरों की संख्या घटाई गई
परीक्षा में की गई बदलाव में एक 75% मार्क्स की बाध्यता को एक बार फिर लागू कर दिया गया है। वहीं जेईई मेन 2023 के परीक्षा केंद्रों के लिए शहरों की संख्या भी कम कर दी गई है। इस बार केवल 399 शहरों में जेईई मेन 2023 की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। हालांकि, विदेशों में इसके विपरीत जहां पिछले 13 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे, वहां इस बार विदेशों में एग्जाम सेंटर्स की संख्या बढ़ाकर 24 कर दी गई है।


आवेदन फीस में बढ़ाई गई
 इस साल आवेदन फीस को लेकर भी बदलाव किए गए हैं। इस साल पुरुष छात्रों के लिए आवेदन शुल्क बढ़ा दिया गया है। जहां पिछले साल आवेदन शुल्क 650 रुपये था, वहीं इस बार पुरुष छात्रों के लिए इसे बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है। जबकि महिला छात्रों को आवेदन शुल्क के तौर पर 800 रुपये का भुगतान करना होगा।  बता दें कि SC, ST, PwD और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। इन्हें आवेदन करते समय केवल 500 रुपये जमा करने होंगे। इसके अतिरिक्त, विदेशी छात्रों के लिए भी आवेदन शुल्क बढ़ा दिया गया है। जहां पिछले साल पुरुष छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपये था, वहीं इस बार इसे बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया गया है। जबकि महिला छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 1,500 रुपये से बढ़कर 4000 रुपये हो गया है।