logo

इरफान अंसारी जा रहे बांग्लादेश, खुद बताया इसके पीछे की वजह

गीिो2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी अपने बयानबाजी के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वह आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा जरूर कहते हैं जो चर्चा का विषय बन जाता है। अभी वर्तमान में उन्होंने फिर बिना नाम लिये एक बयान देकर बीजेपी के नेताओं पर कटाक्ष किया है। दरअसल इरफान अंसारी ने एक ट्वीट कर बीजेपी के नेताओं की चुटकी ली है। उन्होंने कहा है कि वह बांग्लादेश जा रहे हैं बीजेपी नेताओं को ढूंढने। उन्होंने पूरे पोस्ट में कहा है कि "अचानक भाषण के दौरान ख्याल आया, कहां गए वे लोग जो 15 दिन पहले झारखंड में तांडव मचा रहे थे, हर तरफ हो-हल्ला कर रहे थे? अब अचानक ऐसा सन्नाटा क्यों छा गया? कोई बात नहीं, मैं बांग्लादेश जा रहा हूं, उन्हें ढूंढकर वापस लाने" 


गौरतलब है कि झारखंड में पूरे विधानसभा चुनाव के दौरान बांग्लदेशी घुसपैठ का मुद्दा काफी गर्म रहा। बीजेपी लगातार बांग्लादेशी घुसपैठ पर बोलती रही। बड़े बड़े नेता झारखंड में आकर भाषण के दौरान कहते नजर आ रहे थे कि उनकी सरकार बनते ही बांग्लदेशियों को चुन-चुनकर झारखंड से बाहर किया जाएगा। वह लगातार कहते दिख रहे थे कि संथाल परगना में डेमोग्राफी में बदलाव हो रहा है। बांग्लादेशी मुस्लिमों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। वहीं अब चुनाव के बाद बीजेपी इस मुद्दे पर मौन है। 

Tags - इरफान अंसारी इरफान अंसारी न्यूज इरफान अंसारी की खबर इरफान अंसारी लेटेस्ट न्यूज Irfan Ansari Irfan Ansari News Irfan Ansari's news Irfan Ansari latest news