logo

मणिपुर हिंसा के विरोध में विधानसभा के बाहर INDIA का प्रदर्शन शुरू, कहा- आदिवासियों को छलना बंद करे डबल इंजन की सरकार

imdi.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर पूरे देश में विवाद छिड़ा हुआ। लोग केंद्र सरकार को लगातार मणिपुर मामले में चुप्पी तोड़ने को कह रहे हैं। इसी बीच झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र भी चल रहा है जिसमें इंडिया दल के विधायकों ने केंद्र और मणिपुर की भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद किया है। विधायक विधानसभा परिसर के बाहर हाथों में तख्ती लिए लगातार मोदी गद्दी छोड़ो का नारा लगा रहे हैं। विधायकों ने अपने हाथों में तख्तियां ली हुई है जिसमें तरह तरह की बातें लिखी हुई है। कोई कह रहा है मणिपुर का गृह युद्ध रोको प्रधानमंत्री जी-चुप्पी तोड़ों, किसी ने कहा है स्टॉप वायलेंस-सेव मणिपुर, मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के हाथ में जो तख्ती है उसमें लिखा है जहां डबल इंजन की सरकार वहां बहू बेटियों पर बर्बरता और अत्याचार, बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने जो तख्ती ली है उसमें लिखा है आदिवासियों को छलना बंद करो, प्रधानमंत्री जी मणिपुर पर छुप्पी तोड़ो। एक अन्य नारे में लिखा है मणिपुर की जनता रो रही डबल इंजन की सरकार सो रही। इन सभी तख्तियों के साथ सब एक साथ मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। सभी ने एक सुर में कहा है कि भाजपा की सरकार केवल जनता को छलना जानती है। जिस तरह की तस्वीरें मणिपुर से सामने से आ रही है उससे साफ जाहिर है कि इस देश की बहु बेटियां इस सरकार में सुरक्षित नहीं है। 


विपक्ष भी हमलावर मूड में 
बता दें कि आज झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सरकार आज वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके अलावे सदन में प्रश्न काल के दौरान विपक्ष की तरफ से सरकार को घेरने की कोशिश की जाएगी। विपक्ष राज्य के मौजूदा हालात, कानून व्यवस्था और नियोजन नीति जैसे मुद्दों पर सवाल पूछेगी। विपक्ष हमलावर मूड में है तो सरकार भी जवाब देने के लिए तैयार है। परिस्थितियों को देखते हुए सदन में आज हंगामे के आसार हैं। लेकिन विपक्ष से पहले पक्ष के इंडिया दलों के विधायकों ने गी विधानसभा गेट नंबर 3 के सामने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। ये लोग मणिपुर हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। मणिपुर और केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT

Trending Now