द फॉलोअप डेस्क
महिला T-20 वर्ल्ड कप में भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला आज होगा। मालूम हो कि अपने पहले मुकाबले में भारत की बेटियां पाकिस्तान को बुरी तरह से धो चुकी है। बताया जा रहा है कि भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से केपटाउन में मुकाबला शुरू होगा। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा है। पिछले सात वर्षों मे भारत की टीम वेस्टइंडीज से नहीं हारी है। अब तक भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 में से 12 मैचें जीती हैं।
यह भी पढ़ें: बिजली विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सहित तीन को ईडी ने समन किया जारी
2016 के बाद से वेस्टइंडीज की टीम भारत को नहीं हरा पाई
अच्छी खबर ये है कि भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना अंगुली की चोट से उबरकर चुकी है। और अब वह वापसी कर रही है। इस संबंध में टीम इंडिया के कोच ऋषिकेश कानिटकर ने कहा है कि उनकी उंगली में कोई फ्रेंक्चर नहीं है। ऐसे में उनके खेलने की संभावना ज्यादा देखने को मिल रही है। बता दें कि अंगुली में चोट के कारण स्मृति पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल पाई थी। बवाजूद इसके भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल की थी। आपको बता दें कि भारत और वेस्टेंडईज के बीच हुए मुकाबले में भारत ने 20 में 12 मैच जीता है। जबकि, वेस्टइंडिज 8 जीते हैं। दिलचस्प बात यह है कि 2016 के बाद से वेस्टइंडीज की टीम भारत को नहीं हरा पाई है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT