द फॉलोअप डेस्क
पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां चक्रधरपुर के सिमिदिरी पंचायत स्थित दलकी गांव में बुधवार देर शाम मामूली विवाद में बाड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की चापड़ से हमला कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान प्रदीप महाली के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक प्रदीप महाली का उसके बड़े भाई चंद्रो महाली से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। बहस के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि चंद्रो ने पहले प्रदीप की पिटाई की और फिर चापड़ से ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले में प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदीप को अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया, लेकिन परिजन मौजूद नहीं होने की वजह से समय पर इलात नहीं मिल सका और देर रात उसकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि चापड़ के वार से प्रदीप की आंतें बाहर आ गयी थीं और अत्याधिक खून बह गया था।
घटना के बाद पुलिस ने त्वारित कारईवाई करते हुए आरोपी चंद्रो महाली को गिरफ्तार कर लिया है। चक्रधरपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि आरोपी से पूछताछ चल रही है और उसे शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा। पुलिस का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच किसी घरेलु बात को लेकर विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। फिलहास पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी को कानून के अनुसार सजा दिलाने की कार्रवाई में जुटी है।