रांचीः
सोमवार को रातू रोड के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुकम में दिनदहाड़े जमीन कारोबारी की हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में नई-नई बात सामने आ रही है। पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक कमल भूषण भगत का उनकी बेटी व दामाद के साथ विवाद चल रहा था। पुलिस ने बेटी को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर कमल अपने वकी से मिलने निकले थे। इसी बीच किसी का फोन आया। उन्होंने ड्राइवर बबलू को कार रोकने को कहा। कार से नीचे उतर गए। बातचीत खत्म होने के बाद जैसे ही कार में बैठे उसी समय दो अपराधी पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। कमल के बांह में 2 गोली, गर्दन में एक और सिर में एक गोली लगी। वहीं उनकी मौत हो गई।
बेटी ने कर ली थी लव मैरिज
बताया जा रहा है कि एक साल पहले कमल भूषण की बेटी यामिनी ने देवी मंडप रोड निवासी राहुल कुजूर से प्रेम विवाह किया था। राहुल के पिता डब्लू कुजूर मधुकम निवासी कमल भूषण के साथ जमीन का कारोबार करते थे। इसी वजह है कि राहुल का कमल भूषण के घर आना-जाना था। इसी बीच दोनों का अफेयर शुरू हो गया। कमल ने राहुल को बेटी से दूर रहने के लिए भी बोला था, पर वो नहीं माना। एक साल पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। तब से कमल भूषण बेटी के साथ विाद था।
पिता नाराज चल रहे थे
कमल भूषण के बेटे पवन आर्या ने बताया कि उसके पिता का कभी किसी से विवाद नहीं हुआ। एक वर्ष पहले उनके पार्टनर डब्लू कुजूर का बेटा राहुल ने बहन यामिनी से शादी कर ली थी। इससे पिता नाराज थे। राहुल, डब्ल्यू कुजूर और छोटू कुजूर मेरे पिता काो जान से मारने की धमकी देते थे। राहुल के इशारे पर ही हत्या हुई है।