logo

पीएम आवास का पैसा पचा कर बैठे हैं 162 लाभुक, निगम ने जारी किया नोटिस, अब यह होगी कार्रवाई

nigam1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। अब तक हजारों लोग इसका लाभ ले भी चुके हैं। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो योजना के तहत सरकार से पैसे तो ले लेते हैं लेकिन बाद में घर का निर्माण ही नहीं कराते। इसके कुछ उदाहरण राजधानी रांची के भी कई वार्डों में मौजूद हैं। जिन्होंने पैसा तो ले लिया लेकिन घर नहीं बनवाया। कुछ तो उनमें से ऐसे हैं जिनको सरकार से पैसे मिले हुए 5 साल हो गये लेकिन अब तक एक दीवार भी नहीं उठवाई। अब वैसे लोगों के खिलाफ नगर निगम कार्रवाई करने वाला है। निगम ने वित्तीय वर्ष 2015-16 से लेकर 2019-20 के लाभुकों को नोटिस जारी कर दिया है। 


सर्टिफिकेट केस किया जाएगा
निगम ने नोटिस में कहा है कि इन  5 वित्तीय वर्ष के 162 लाभुक ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक घर नहीं बनवाया है। अब 9 मई 2023 तक आवास निर्माण का कार्य पूरा कर नगर निगम कार्यालय को लिखित रूप से सूचित करें। अन्यथा निगम के द्वारा सर्टिफिकेट केस की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और उसके लिए लाभुक स्वयं जिम्मेदार होंगे। निगम ने यह भी कह दिया है कि लिए गए राशि के अनुरूप आवास निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया जाता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि लाभुकों को तीन किस्त में राशि का भुगतान किया गया था। 


किस वार्ड में कितने लोग 
वार्ड नंबर 1 में 4 लाभुक, वार्ड नंबर 2 में 4 लाभुक, वार्ड नंबर 3 में 2 लाभुक, वार्ड नंबर 4 में 12 लाभुक, वार्ड 5 में 7 लाभुक, वार्ड 6 में लाभुक, वार्ड 11 में 3 लाभुक, वार्ड 13 में 1, लाभुक वार्ड 30 में 5 लाभुक, वार्ड 31 में पांच लाभुक, वार्ड 33 में पांच लाभुक, वार्ड 34 में 2 लाभुक, वार्ड 35 में 2 लाभुक, वार्ड 36 में 27 लाभुक, वार्ड 37 में 18 लाभुक, वार्ड 45 में 1 लाभुक, वार्ड 52 में पांच लाभुक, वार्ड 53 में 4 लाभुक, वार्ड 54 में 5 लाभुक, वार्ड 55 में 7 लाभुक, वार्ड 38 में 14 लाभुक, वार्ड 7 में 9 लाभुक, शामिल हैं। वही न्यू वार्ड 36 में दो लोग, न्यू वार्ड 49 में एक, न्यू वार्ड 50 में 7 लोग, न्यू वार्ड 51 में 1, 52 में 3 लोग शामिल है।


हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT