द फॉलोअप डेस्कः
कोडरमा जिले के डोमचांच थाना के नलवा में पति ने पत्नी की हत्यी कर दी। पति ने घरेलू विवाद में पत्नी को टांगी से काटकर हत्या कर दी। आरोपी पति का नाम सांढ़ मुंडा है और वह 55 साल का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि रात में दोनों सोए हुए थे। इसी दौरान किसी बात पर विवाद होने पर पति ने बगल में रखे टांगी से पत्नी के सिर पर वार कर दिया। इससे मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद सुबह मृतक के बेटे ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना पर थाना प्रभारी ओमप्रकाश वहां पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पति को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बताते चलें कि आरोपी पति सांढ़ मुडा पैर से दिव्यांग है। पुलिस ने जब सख्ती से उससे पूछताछ की तो बताया कि रात में हमदोनों सो रहे थे। हमको लगा कि हमारे बगल में सांप है, जिसे टांगी से मार रहे हैं। हमको नहीं पता था कि हम पत्नी को मार रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।