द फॉलोअप डेस्क, चाईबासा:
झारखंड के चाईबासा में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थानाक्षेत्र अंतर्गत लादुरबासा गांव में पति ने पत्नी और 2 बेटियों की गला रेतकर हत्या कर दी। शख्स ने तीनों के शरीर पर चाकू से भी वार किया है। मुफस्सिल थाना पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मृतकों में 20 वर्षीय जानो बुड़ीउलि, 5 वर्षीय रेणुका पाड़ेया और 1 वर्षीय सुमी पाड़ेया शामिल है। हत्यारोपी पति का नाम गुरुचरण पाड़ेया है। आरंभिक जांच में पता चला है कि दंपति में अक्सर विवाद होता था।
सोमवार रात को दंपति में हुआ था विवाद
आरंभिक जांच में पता चला है कि सोमवार देर रात को पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। झगड़े के दरम्यान ही गुरुचरण पाड़ेया ने पत्नी जानो बुड़ीउलि के साथ-साथ 2 बेटियों रेणुका पाड़ेया और सुमी पाड़ेया का गला रेत दिया। उसने उनके शरीर पर चाकू से भी वार किया। पोस्टमॉर्टम के दौरान उनके शरीर पर चाकू के घाव के निशान मिले हैं। थाना प्रभारी रंजीत उरांव ने बताया कि हत्यारोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
पति ने गुस्से में हत्या की बात कबूल की
पुलिस को हत्यारोपी गुरुचरण पाड़ेया ने बताया कि उसका पत्नी से आये दिन छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद होता था। सोमवार की शाम को भी जब वह काम से घर लौटा तो पत्नी झगड़ा करने लगी। उसे गुस्सा आ गया और उसने पत्नी औऱ 2 बेटियों को टांगी से काट डाला। पुलिस ने हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया टांगी भी बरामद कर लिया है। इलाके में दहशत का माहौल है।