द फॉलोअप डेस्क
झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रविवार दोपहर जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के कवाली में हुई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी मधु राय की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को लेकर कहा जा रहा है कि मधु राय अपने स्कूटी से जा रहे थे। तभी पीछे से आए अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान अपराधियों ने मधु राय पर करीब 12 राउंड फायरिंग की। इससे घटनास्थल पर ही मधु की मौत हो गई।बता दें कि दिन दहाड़े वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। आशंका जतायी जा रही है जमीन कारोबार से जुड़े विवाद में मधु राय को गोली मारी गयी है। लेकिन अब तक इसके पीछे का असल कारण सामने नहीं आ पाया है। फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।