logo

आम्रपाली एक्सप्रेस में TTE और अटेंडेंट ने यात्री पर जमकर चलाए लात-घूसे, क्या है पूरा मामला पढ़िए

aamr.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
अमृतसर से कटिहार जाने वाले आम्रपाली एक्सप्रेस में मारपीट की घटना घटी है। यहां TTE और अटेंडेंट ने एक यात्री को जमकर पीटा है। ट्रेन में काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। घटना का वीडियो भी आया है जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन अटेंडेंट, यात्री को बेल्ट से पीट रहा है। जबकि TTE यात्री को लात घूसे से मरा रहा है। मामले में शिकायत के बाद RPF टुंडला ने यात्री शेख मुजबिल हिरासत में लिया गया। वहीं, रेलवे ने TTE राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है।


बताया जा रहा है कि यात्री शराब के नशे में था और ट्रेन में ही उल्टी कर रहा था। उसने बोगी में ही बाथरुम भी कर दिया था। कोच में सफर कर रहे पैसेंजर सत्येंद्र ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया और शिकायत की। इसके बाद RPF, GRP और पुलिस के अधिकारी सक्रिय हुए। टुंडला के RPF इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि यात्री शेख मुजबिल शराब के नशे में धुत था। मौके पर TTE राजेश कुमार ने यात्री से टिकट मांगा, लेकिन यात्री ने बहस के बाद TTE को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद ही मारपीट हुई थी। 


उत्तर रेलवे के सीनियर DCM कुलदीप तिवारी का कहना है कि यात्री ने महिला के साथ भी अभद्रता की थी। इसकी शिकायत हुई। मौके पर पहुंचे TTE और अटेंडेंट ने महिला यात्रियों को सुरक्षित महसूस कराने के लिए पूछताछ की, लेकिन यात्री ने नशे में गाली-गलौज शुरू कर दी। इस मामले का एक वीडियो एक्स पर पोस्ट हुआ है। इसमें TTE यात्री को पीटते हुए दिखाई दे रहा है। अटेंडेंट भी पिटाई कर रहा है। इस दौरान गाली-गलौज भी की जा रही है। RPF ने बताया कि आरोपी शेख मुजिबुल सऊदी से लौटा था। वह दिल्ली से ट्रेन पर सवार हुआ और बिहार अपने घर जा रहा था। यात्री सत्येंद्र ने बताया कि सऊदी से व्यक्ति कमाकर आया था और वह एसी थर्ड कोच में सफर कर रहा था। उनका दावा है कि अगल-बगल के कोच अटेंडेंट ने ही उस व्यक्ति को शराब पिलाई थी। मारपीट के बाद कोच अटेंडेंट मौके से भाग गया। RPF टुंडला इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने कहा कि TTE और यात्री के बीच में कहासुनी के बाद मारपीट हुई।

पहले यात्री ने TTE को मारा, इसके बाद अटेंडेंट और TTE ने पैसेंजर को पीट दिया। TTE का नाम राजेश कुमार है। यह लखनऊ मंडल नार्दन रेलवे से है। यात्री का नाम शेख मुजिबुल है। वहीं, अटेंडेंट का नाम विक्रम है, जो मौके से भाग गया था। आम्रपाली एक्सप्रेस (15708) M2 (3rd AC) में हुई मारपीट के बाद RPF और GRP ने TTE और यात्री को हिरासत में ले लिया है। RPF का कहना है कि रात में ट्रेन से उतारते समय यात्री नशे में धुत था। उससे अब पूछताछ की जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।